Rohit Sharma opens up on his First Meeting with Wife Ritika Sajdeh. The pair of Rohit Sharma and Ritika Sajdeh are among the most talked about pair in the cricket world. Where Rohit bats, Ritika is seen encouraging him in the stand. Like Rohit's batting, his love story is no less exciting. Ritika was earlier Rohit's manager and is now her partner.
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की जोड़ी क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित जोड़ियों में शामिल है। रोहित जहां भी बल्लेबाजी करते हैं स्टैंड में रितिका उनका हौसला बढ़ाती नजर आती हैं। रोहित की बल्लेबाजी की तरह उनकी प्रेम कहानी भी कम रोमांचक नहीं है। रितिका पहले रोहित की मैनेजर रहीं और अब उनकी हमसफर हैं। रोहित शर्मा मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर तो हैं ही साथ में टीम के सबसे शांत खिलाड़ियों में से एक भी हैं।
#RohitSharma #RitikaSajdeh #RohitRitikaLoveStory